गढ़वा, अप्रैल 10 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा ने डीसी को आवेदन सौंपकर पशुपालन विभाग में सरकारी राशि गबन करने की शिकायत की है। उक्त संबंध में जिला पार्षद ने अधिकारियों की टीम गठित कर जांच कराते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। जिला पार्षद ने आवेदन में कहा है कि पशुपालन विभाग में आपसी पदाधिकारियों व वेंडर की मिलीभगत से सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की राशि का फर्जी तरीके से गबन किया जा रहा है। पदाधिकारी की मनमानी के कारण योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लाभुकों को नहीं मिल पा रहा है। उक्त कारण सरकार का उद्देश्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है। डीसी से उच्चाधिकारियों की टीम गठित करते हुए विस्तृत जांच कराकर दोषी अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने और जरूरतमंद लाभकर को पूर्ण रूप से लाभ दिलाने की मांग की है। उन्होंने विधायक क...