गिरडीह, फरवरी 21 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार मुखिया संघ के अध्यक्ष शंकर पासवान ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि धनवार प्रखंड में गव्य विभाग एवं पशुपालन विभाग के द्वारा मिलनेवाली राशि का सप्लायर और विभाग के पदाधिकारी द्वारा बंदरबांट किया जा रहा है। इस बंदरबाट में किसी भी लाभुक को पशु नहीं मिलता है। उनके खाते में राशि भेजी जाती है और फिर उसके बैंक खाते को फ्रिज कर दिया जाता है। उसके बाद सप्लायर लाभुक के घर जाकर उससे राशि की 50% खुद ले लेता है और 50% राशि लाभुक को समझा बुझा कर दे देता है जिसके कारण सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का घोर दुरुपयोग हो रहा है। कहा कि मैं दावे के साथ कह रहा हूं कि धनवार में जिनको भी योजना का लाभ मिला है उनकी सूची निकाल कर उनके घर पर जाकर सक्षम पदाधिकारी के द्वारा जांच की जाए कि क्या उनको पशु पालन करने के लिए मिला है अ...