शामली, मई 11 -- कांधला। थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर में पशु पालन विभाग में तैनात एक डॉक्टर के साथ गांव के एक दबंग ने अपने दो पुत्रों के साथ मिलकर मारपीट कर दी। मारपीट की वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर निवासीडॉक्टर आलिम ने बताया कि वह पशुधन पालन विभाग में तैनात है। गांव का ही सलीम पुत्र शौकत पीड़ित से नौकर को लेकर रंजिश रखता है। शनिवार को पीड़ित गांव के ही इकराम के घर पर किसी कार्य से गया हुआ था।आरोप है कि सलीम अपने पुत्र मोनिस और फैसल के साथ पहुंचते ही गाली-गलौज करते हुए लाठी डंडों से मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट की पूरी घटना पास के लगे के मकान में कैद हो गई। आरोपी डॉक्टर को घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए। घायल के परिजन...