हरदोई, अप्रैल 22 -- हरदोई। डॉ. भीमराव आंबेडकर के जन्मोत्सव पर शुरू हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान पखवाड़ा पर पशुपालन विभाग ने 50 गांवों की दलित बस्तियों में निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके सिंह ने बताया शिविर में 14,400 मवेशियों का स्वास्थ्य जांचा। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया, बाबा साहेब की प्रतिमा पर ग्रामीणों के साथ माल्यार्पण किया गया। गांवों में लगे शिविरों में पशु चिकित्सा अधिकारी ने पशुपालकों को निःशुल्क चिकित्सा सेवा, दवा वितरण के साथ ही बच्चों को टॉफी, बिस्किट, कलम और कापी भी वितरित की, कई स्थानों पर पशुपालन विभाग की टीम ने जन्मोत्सव मनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...