जमशेदपुर, सितम्बर 28 -- भारत सरकार के मत्स्य, पशुपालन और गव्य विभाग ने पशुपालन और गव्य के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर गोपाल रत्न अवार्ड (एनजीआरए) देने की घोषणा की है। इसके लिए आवेदन 30 सितंबर तक ऑनलाइन किया जा सकेगा। इस संबंध में पशुपालन और गव्य विभाग द्वारा सूचना जारी की गई है। अवॉर्ड के लिए स्व-नामांकन के तहत व्यक्तिगत और संगठन स्तर पर आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसका उद्देश्य पशुपालन और गव्य विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रोत्साहित करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...