देवघर, सितम्बर 20 -- सारठ प्रतीनिधि संतालपरगना के प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक प्रद्युम्न कुमार स्वाईं शुक्रवार को सारठ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रखंड कार्यालय परिसर अवस्थित पशुपालन अस्पताल का औचक-निरीक्षण किया। साथ ही ही मौके पर मौजूद डॉ. प्रमोद चौरसिया से पशुओं के वितरण एवं अस्पताल से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी लेते हुए उपस्थिति पंजी, दवा वितरण पंजी आदि का अवलोकन करते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने वित्तीय वर्ष- 2025-26 के लिए मुख्यमंत्री पशुधन योजना के प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों के चयन करने का निर्देश दिया। वहीं योजना के लिए योग्य एवं जरूरतमंद सक्रिय पशुपालको के चयन को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों को जीविकोपार्जन आत्मनिर्भर बनाने के लिए योजना का लाभ दिया जाता है लेकिन कई बार देखा...