पीलीभीत, दिसम्बर 24 -- पीलीभीत। पशुपालन विभाग के निदेशक-एनीमल हसवेंडरी डॉ.एमपी सिंह ने जिला मुख्यालय पहुंचकर पशुपाल विभाग की ओर से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने गौशाला में संरक्षित किए जा रहे गोवंशों पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकारी की पशुपालन की योजनाओं का पात्रों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाया जाए। योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाए। इस मौके पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.प्रवीण कुमार त्यागी समेत अन्य पशु चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...