लखनऊ, अगस्त 26 -- लखनऊ, संवाददाता। हसनगंज में पशुपालन विभाग के डायरेक्टर प्रसिद्ध नारायण सिंह को घर में बंधक बनाकर डकैती के एक और आरोपी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। हसनगंज पुलिस इस मामले में छह आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं, दो आरोपी कोर्ट में समर्पण कर चुके हैं। इंस्पेक्टर हसनगंज अमर सिंह के मुताबिक बीते 14 दिसंबर को पशुपालन विभाग के निदेशक प्रसिद्ध नारायण सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था कि हसनगंज स्थित घर में आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उन्हें बंधक बनाकर दो लाख रुपये, जेवर और दो मोबाल फोन लूटकर भाग गए थे। इस मामले में रविवार को चिनहट के लौलाई निवासी गुलफाम को गिरफ्तार किया गया है। मामले में आरोपी रोहित यादव उर्फ नेपाली, अशफाक हुसैन, तारिक महमूद, मो. शीश उर्फ रिजवान, पवन जैसवार व उज्जवल सिंह को पहले ही गिरफ्तार ...