देवरिया, जून 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। तरकुलवा विकास खण्ड के मथुराछापर में पशु पालन विभाग की टीम ने दूसरे दिन भी कैम्प किया। टीम ने 80 बीमार बकरियों का इलाज किया तथा बीमारी से बचाव को 160 का टीकाकरण किया। बकरियों को कृमि नाशक दवा खिलाने को दिया गया। पशु चिकित्सकों ने बकरी पालकों को बाड़े की साफ-सफाई रखने तथा उन्हे जलजमाव वाले क्षेत्रों में चराने को नहीं भेजने की सलाह दी। मथुराछापर गांव में बीमारी की चपेट में आने से पखवाड़े भर के अंदर करीब 40 बकरियों की मौत हो गयी। सोमवार की देर शाम इसकी सूचना मिलने पर रात को भी रामपुर कारखाना, तरकुलवा व पथरदेवा विकास खण्ड की पशु चिकित्सा केन्द्रों की टीम गयी। टीम ने जिनके घरों की बकरियों की मौत हुई थी उनसे ब्योरा लिया। इसके बाद बीमार बकरियों का इलाज करने के साथ 150 बकरियों को बीमारी से बचाव को वैक्सीने...