बागपत, अक्टूबर 1 -- मीतली गांव में पशुपालन विभाग की जमीन पर कब्जा करने के मामले में पशु चिकित्सक ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। पशु स्वास्थ्य केंद्र बिचपड़ी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुमित ने बताया कि मीतली गांव में स्थित पशुपालन विभाग की जमीन पर पशु सेवा केंद्र संचालित है। आरोप लगाया कि पशुपालन विभाग की जमीन पर कब्जा कर कुछ लोग अवैध निर्माण कर रहे हैं। पशु सेवा केंद्र का बोर्ड भी उखाड़कर फेंक दिया गया। इसकी शिकायत मिलने पर तहसीलदार ने जांच कराई और अपनी रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में तहसीलदार ने कब्जा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की संस्तुति की। जांच अधिकारी दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि तहरीर के आधार पर सुभाष, नीरज निवासी मीतली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गय...