चम्पावत, जनवरी 16 -- लोहाघाट। ग्राम सभा राइकोट महर में पशुपालन विभाग की ओर से किसान क्रेडिट कार्ड शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में क्षेत्र के 28 पशुपालकों ने सक्रिय भागीदारी की। शुक्रवार को ग्राम प्रधान दीपक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पशु चिकित्साधिकारी डॉ. वैशाली ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने पशुपालकों को केसीसी के लाभ, आवेदन प्रक्रिया और इससे जुड़ी सरकारी सुविधाओं के बारे में बताया, जिससे किसान आसानी से ऋण प्राप्त कर पशुपालन व्यवसाय को मजबूत बना सकें। ब्रुक इंडिया के प्रतिनिधि करन सिंह ने पशुओं में होने वाली मौसमी बीमारियों, उनके लक्षणों, बचाव और उपचार के तरीकों पर विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने पशुपालकों को मौसम के अनुसार सतर्क रहने और समय पर टीकाकरण करवाने की सलाह दी।...