पूर्णिया, जून 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पशुओं को विभिन्न बीमारी से बचाने के लिए पशुपालन विभाग की ओर से टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस संबंध में जिला पशुपालन पदाधिकारी डा चन्द्रशेखर आजाद ने बताया कि मई एवं जून महीने में कुल 922800 पशुओं का का टीकाकरण किया गया। जिला में 36 पशु चिकित्सालय एवं 1 अनुमंडलीय चिकित्सालय के क्षेत्र में टीकाकरण किया जा रहा है। मवेशी को खुरहा मुंहपका के साथ साथ अन्य बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया। विभिन्न बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण नहीं होने पर मवेशी के लिए घातक साबित हो सकता है। इस बीमारी के कारण पशु खाना पीना छोड़ देता है। इस दौरान पशुओं में दूध भी कम होने लगती है, जिस कारण पशुपालकों को आर्थिक नुकसान होने की संभावनाएं बनी रहती है। मुंह में घाव, पैर में घाव के कारण पशुओं को चलने एवं ख...