लखनऊ, नवम्बर 17 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता पशुपालन विभाग और ब्रिटेन के जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय से संबद्ध एक अंतरराष्ट्रीय गैर-लाभकारी स्वास्थ्य संगठन जपाइगो के बीच सोमवार को लखनऊ में समझौते पर हस्ताक्षर किया गया है। इसके तहत प्रदेश में जूनोटिक रोग निगरानी को मजबूत करने, प्रयोगशाला अवसंरचना एवं तकनीकी क्षमताओं का आधुनिकीकरण करने तथा त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र को प्रशिक्षित, सुसज्जित एवं बहु-क्षेत्रीय स्तर पर तत्परता से कार्य करने योग्य बनाने के प्रयास किए जाएंगे। एमओयू पर हस्ताक्षर पशुपालन विभाग के निदेशक-रोग नियंत्रण एवं प्रक्षेत्र, डॉ. नेमपाल सिंह तथा जपाइगो के कंट्री डायरेक्टर डॉ. अमित शाह द्वारा किए गए। पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह की मौजूदगी में हुए इस हस्ताक्षर के पश्चात विशेषज्ञों ने बताया कि जूनोटिक रोगों (पशुओं से म...