भागलपुर, अगस्त 4 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले की 21 महिलाओं को पशुपालन और डेयरी प्रबंधन में विशेष प्रशिक्षण के लिए रविवार को पटना के लिए रवाना किया गया। यह प्रशिक्षण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आय बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। पटना गई सभी महिलाओं को शास्त्री नगर स्थित दीप नारायण सिंह क्षेत्रीय सहकारी प्रबंधन संस्थान में 4 अगस्त से 8 अगस्त, 2025 तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण का आयोजन बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के गव्य विकास निदेशालय द्वारा किया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को गव्य प्रबंधन, नस्ल पहचान, स्वच्छ दुग्ध उत्पादन और पशु प्रबंधन जैसी जानकारियां दी जाएंगी। यह प्रशिक्षण उन्हें पशुपालन के आधुनिक तरीकों से परिचित कराएगा, जिससे वे अपने काम को और बेहतर ढंग से कर सकेंगी। इस अवसर पर, जिला...