रुद्रपुर, नवम्बर 5 -- पंतनगर। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि में राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह पर एक दिवसीय पशुपालन गोष्ठी एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन पशुधन उत्पादन प्रबंधन एवं पशु पोषण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एससीएसपी और आईसीएआर के अंतर्गत संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न जनपदों से आई 51 महिला कृषकों को बकरी पालन, आहार प्रबंधन, आवास व्यवस्था और रोग नियंत्रण संबंधी वैज्ञानिक जानकारी दी गई। डॉ. एससी त्रिपाठी, डॉ. आरके शर्मा, डॉ. रिपूसूदन कुमार, डॉ. एसके सिंह और डॉ. आरआर कुमार ने विशेषज्ञ व्याख्यान दिए। निदेशक शोध डॉ. एसके वर्मा ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। किसानों को उपयोगी सामग्री वितरित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...