गिरडीह, अगस्त 1 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। झारखण्ड राज्य में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को खोरीमहुआ अनुमण्डल के जमुआ प्रखण्ड क्षेत्र में पशुओं का वितरण किया गया। इस संबंध में कल्याण विभाग के पशु वितरक सुंदर रविदास ने बताया कि जमुआ प्रखण्ड क्षेत्र के पंचायत मेढोचपरखो के दो लाभुक मिरु लाल हेंब्रम तथा मालती हेंब्रम के अलावा केंदुआ पंचायत के पलरा ग्राम की सेवकी कोड़ा के घर जाकर पांच-पांच सूअर का वितरण किया गया। बताया कि गिरिडीह जिला के विभिन्न प्रखण्डों में भी पशुओं का वितरण किया जाना है। कहा कि जो लाभुक सरकार की इस योजना के तहत रोजगार सृजन करना चाहते हैं आवेदन दे सकते हैं। जबकि कल्याण विभाग के राजेश कुमार ने बताया कि झारखण्ड राज्य में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना चलाई जा रही है। इसक...