रामगढ़, मई 8 -- रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। कृषि एवं अन्य संबद्ध विभागों के किए जा रहे कार्यों को लेकर गुरुवार को डीडीसी रोबिन टोप्पो ने बैठक किया। इस दौरान डीडीसी ने वर्ष 2024-2025 में जिले के अलग-अलग क्षेत्र में हुई कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी परियोजना निदेशक आत्मा से ली गई। वहीं वर्ष 2025-26 में संचालित योजनाओं सहित अन्य फसलों के अच्छादन के तहत प्रखंडवार अब तक हो रहे कार्यों की समीक्षा कर डीडीसी ने लक्ष्य के अनुरूप प्राप्ति करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने कृषि योजना के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को योजना पर विशेष ध्यान देते हुए अभियान मोड में योग्य लाभुकों को योजना से जोड़ने का निर्देश दिया। व...