मधुबनी, अक्टूबर 5 -- मधुबनी, निज संवाददाता। विश्व पशु संरक्षण दिवस पर शनिवार को शहर के गिलेशन बाजार स्थित पशु कल्याण और संरक्षण विषय पर परिचर्चा का शुभारंभ पूर्व मंत्री सह नगर विधायक समीर कुमार महासेठ ने किया। परिचर्चा को संबोधित करते हुए विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा कि पशुपालन एवं डेयरी के क्षेत्र में आ रही समस्याओं को दूर करने की जरूरत है। पशुपालन और डेयरी के क्षेत्र युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विशेष पहल की जरूरत हैं। राजद पशुपालकों व किसानों के लिए लगातार प्रयास करता रहा है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार की किसानों की आमदनी दोगुणी करने का घोषणा पूरी तरह छलावा साबित हो चुका है।पशुपालकों, किसानों की हालत खराब हो चुकी है। बिहार के पशुपालक, छोटे किसान रोजगार के तलाश में पलायन कर गए। पलायन को रोकने के लिए एनडीए सरकार काम नहीं ...