मिर्जापुर, अगस्त 3 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र से सटे चंदौली बार्डर के सिपाही दरी जंगल में शनिवार को पशुपालक पर धारदार हथियार से हमला कर बदमाश बकरी लूट ले गए। जख्मी पशुपालक की रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस शव कब्जे में लेकर घटना की जांच में जुट गई है। अहरौरा थाना क्षेत्र के शिउर गांव निवासी 55 वर्षीय लक्ष्मण पाल पुत्र खरपत्तू पशुपालक थे। वह शनिवार को अपनी लगभग 80 बकरियां लेकर निकले। वें अहरौरा से सटे चंदौली बार्डर पर सिपाही दरी जंगल पहुंच गए। जंगल में बदमाशों ने पशुपालक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और उनकी लगभग 80 बकरियां लूट ले गए। पशुपालक लक्ष्मण को अधमरा हालत में पड़े देख अन्य पशुपालकों ने उनके घरवालों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें अहरौरा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान र...