भभुआ, जनवरी 30 -- घायल के भतीजे ने बेलांव थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ किया मुकदमा डॉग स्क्वायड व डीआईयू टीम ने की जांच, फॉरेंसिक टीम ने खून का सैंपल लिया (पेज तीन) रामपुर, एक संवाददाता। बेलांव थाना क्षेत्र मझियांव पहाड़ के तराई क्षेत्र में भेड़ की रखवाली कर रहे एक पशुपालक पर बुधवार की रात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल 55 वर्षीय राधामुनि पाल बेलांव थाना क्षेत्र के मझियांव गांव का निवासी है। गुरुवार की सुबह में जब ग्रामीण खेत घुमने गए तो खून से लथपथ राधामुनि को देख अवाक रह गए। के स्वर्गीय रामसेवक पाल के पुत्र करीब 55 वर्षीय राधा मनी पाल बताया जाता है। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। उसे रामपुर पीएचसी लाया गया। चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए सदर स्प...