कुशीनगर, जून 28 -- छितौनी, हिन्दुस्तान संवाद। हनुमानगंज थाना क्षेत्र में छितौनी-पनियहवा रेलवे रोड स्थित दुर्गा मंदिर के पास बाइक सवार उचक्कों से पशुपालक को झांसा देकर 29 हजार रुपये उड़ा लिए। शिवनाथ के गमछे में रुपये बांधने का झांसा दिया और रुपये लेकर फरार हो गए। पशुपालक ने मगछा चेक किया तो रुपये गायब थे। इसके बाद उन्होंने बैंक पहुंच कर मैनेजर को पूरी बात बतायी। सूचना पर हनुमानगंज पुलिस सीसी कैमरों आदि की मदद से उचक्कों का पता लगाने में जुटी है। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के बोधीछपरा निवासी 54 वर्षीय शिवनाथ यादव को भैंस खरीदनी है। इसके लिए वह शुक्रवार को सुबह दस बजे के करीब छितौनी स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे। विड्राल भरकरRs.29,000 रुपये निकाले। कुर्ते की जेब में रुपये रखकर बैंक से बाहर निकले। बगल की दुकान से सुर्ती खरीदी और साइकिल से घर लौट ...