अररिया, दिसम्बर 14 -- भरगामा, निज संवाददाता। भरगामा पंचायत के वार्ड संख्या चार में गुरुवार की अहले सुबह भैंस चरा रहे एक पशुपालक की अज्ञात अपराधियों द्वार पीट-पीटकर की गई हत्या और उसके दोनों भैंस को लूट लेने के मामले में घटना तीन दिन बाद भी पुलिस का हाथ खाली है। वहीं इस वारदात के बाद क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल है। हालांकि भरगामा थानेदार राजेश कुमार के अनुसार हत्या के कारणों को लेकर विभिन्न पहलुओं पर गहन अनुसंधान किया जा रहा है। घटना में भैंस चोरी, आपसी रंजिश या किसी गहरी साजिश की आशंका को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले की तह तक पहुंचकर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। इधर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने उपेंद्र हेंब्रम का दाह संस्कार कर दिया। मृतक की भाभी सूरजमुनि देवी का कहना है कि...