गिरडीह, अक्टूबर 6 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर में पशु चोरी के आरोप में पशुपालक की शिकायत पर मधुबन थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। शिकायत के आधार पर मधुबन पुलिस ने दो आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। शनिवार अलसुबह हरलाडीह के ग्रामीणों ने पशु लदे वाहन समेत दो आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। बताया जाता है कि पशु चोरी करने के आरोप में मधुबन पुलिस ने गिरिडीह निवासी जीशान आलम तथा कृष्ण कुमार से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। दोनों आरोपी गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं। शनिवार रात हरलाडीह के ग्रामीणों ने पशु लदा वाहन समेत दोनों आरोपी को पकड़ा था। ग्रामीणों ने पशु तस्करी के विरोध में तथा पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ जमकर बवाल भी मचाया था। ग्रामीणों का कहना है कि क्ष...