मिर्जापुर, अगस्त 4 -- मिर्जापुर, संवाददाता। चंदौली के सेपाई जंगल में बकरी लूट कर पशुपालक को मौत के घाट उतारने के मामले में अहरौरा पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पशुपालक के सिर में गंभीर चोट से मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस घटनास्थल के आधार आगे की कार्रवाई में जुट गई है। अहरौरा थाना क्षेत्र के शियुर गांव निवासी 55 वर्षीय लक्ष्मण पाल पुत्र खरपत्तू पशुपालक थे। वह शनिवार को अपनी लगभग 80 बकरियां लेकर अहरौरा से सटे चंदौली बार्डर के नौगढ़ थाना क्षेत्र के सेपाई जंगल में चले गए थे। वहां बदमाशों ने बकरी लूटने के बाद पशुपालक पर धारदार हथियार से हमला कर अधमरा कर दिया था। अहरौरा स्थित निजी अस्पताल में उपचार के दौरान रविवार को पशुपालक की मौत हो गई थी। मृत लक्ष्मण के पुत्र राकेश पाल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात...