खगडि़या, दिसम्बर 15 -- बेलदौर, एक संवाददाता। चोढ़ली पंचायत के वार्ड नंबर दो निवासी रामविलास यादव के पत्नी साजो देवी ने रविवार को थानाध्यक्ष को आवेदन देकर मवेशी बथान पर से एक भैंस की चोरी कर लेने की शिकायत की है। घटना गत 7 दिसंबर के रात की बताई जा रही है। आवेदिका के मुताबिक उसका मवेशी बथान घर से लगभग चार सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। अज्ञात चोरों ने उसके मवेशी बथान पर से लगभग पचहत्तर हजार रुपये की भैंस की चोरी कर ली। आवेदिका के मुताबिक उसके गांव में भैंस चोरी हो जाने की यह घटना एक सप्ताह के अंदर दूसरी है। इधर आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...