बक्सर, अगस्त 1 -- पेज 3, राजपुर। थाना क्षेत्र के खरगपुरा गांव स्थित पशुपालक परशुराम तिवारी के झोपड़ीनुमा घर में शुक्रवार की शाम आग लग गई। आग पर काबू पाते-पाते झोपड़ी सहित उसमें रखा हजारों की संपति राख हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि मवेशियों को मच्छरों से बचाने के लिए पशुपालक ने अलाव जलाया था। तेज हवा के झोंको के साथ अलाव की लपट से झोपड़ी में आग लग गई। झोपड़ी से निकालते वक्त दो गाय भी झुलस गई। वहीं, घर में रखा अनाज और पशुओं का चारा नष्ट हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...