पूर्णिया, जून 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के दिशा-निर्देश में वरीय पदाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारियों द्वारा लगातार सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी एवं विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की गुणवत्ता का स्थलीय निरीक्षण एवं अस्पतालों की जांच की जा रही है। इस दौरान जिला पशुपालन पदाधिकारी डा चन्द्रशेखर आजाद ने जलालगढ़, श्रीनगर, बनैली एवं गढ़िया बलुआ में पशु चिकित्सालय में औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पशुपालन पदाधिकारी ने उपस्थित पशु चिकित्सकों तथा कर्मियों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में सवाल किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पशुपालन पदाधिकारी ने सभी पंजियों की जांच कर आवश्यक मार्गदर्शन किया गया। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों ...