मधेपुरा, अगस्त 11 -- चौसा निज संवाददाता। कोसी नदी में लगातार जल स्तर बढ़ने से मोरसंडा, चिरौरी, पैना, चौसा पश्चिमी व अरजपुर पश्चिमी सहित आधा दर्जन से अधिक पंचायतों में पानी घुसने के बाद पशुपालकों की परेशानी बढ़ गयी है। पशुपालक मवेशियों को ऊंचे स्थानों पर ले जाने के लिए गांव से बाहर निकलने लगे हैं। पशुपालकों के समक्ष मवेशियों के लिए चारा जुटाने की समस्या गंभीर बनी है। बताया गया कि शनिवार की देर रात से ही फुलौत के घघड़ी नदी और मोरसंडा के बलोरा घाट में जल स्तर काफी बढ़ गया। पानी बढ़ने से फुलौत पूर्वी पंचायत के बड़ीखाल, बरबिग्घी, पिहोरा बासा, करैल बासा, कदवा बासा, अनूप नगर, बिजली धार, फुलौत पश्चिमी पंचायत के सपनी मुसहरी, घसकपुर, पनदही बासा, झंडापुर बासा, तियर टोला, मोरसंडा पंचायत के अमनी बासा, करैलिया मुसहरी, जपती टोला, धानेमाने डीह, श्रीपुर बासा, प...