हमीरपुर, जनवरी 16 -- मौदहा, संवाददाता। ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, बाल विकास परियोजना, ई-श्रम कार्ड, पूर्ति विभाग से संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में जन समस्याओं से संबंधित एवं आमजन मानस के हित में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। ब्लॉक प्रमुख सुशीला निषाद की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पशुपालन विभाग के उपमुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि सामान्य एवं पिछला वर्ग के लाभार्थियों को पांच बकरियां एवं एक बकरा पर 45 हजार तथा अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को 80 हजार का अनुदान सरकार की ओर से देय है। इसी प्रकार 20 भेड़ों पर 1.31 लाख का अनुदान व नंदिनी गाय पर 80 हजार का अनुदान दिया जा रहा है। इंचार्ज बाल विकास प...