बलरामपुर, अप्रैल 22 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिले के नौ ब्लाक के 793 ग्राम पंचायतों के 1117 पुरवों व पांचों नगर निकायों में पशुपाल विभाग 21वीं पशुगणना कर रहा है। इससे पशुपालकों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने में आसानी होगी। पशुगणना के लिए 18 अस्पतालों से 94 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जो 30 अप्रैल तक पूरी करनी है। अब तक पांचों नगर निकाय व 927 गांवों में पशुगणना पूरी करने का दावा विभाग कर रहा है। पशुपालकों के लिए समय-समय पर नई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इसके लिए हर पांच वर्ष बाद पशुओं का सही आंकड़ा जुटाने के लिए पशुओं की गिनती होती है। 2019-20 में जब 20वीं पशुगणना की गई थी। तब उस समय पर जिले में पालतू व बेसहारा जानवरों की संख्या छह लाख 94 हजार 839 थी। इसी प्रकार अब पुन: पांच वर्ष बाद पशुओं की सही संख्या जुटाने के लिए 21वीं पशुगणना क...