फरीदाबाद, अप्रैल 22 -- पलवल। गर्मी के मौसम में पशुओं को लू और हीट स्ट्रोक से बचाने के लिए पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने सोमवार को विशेष एडवाइजरी जारी की है। जिले में पशुपालकों को जागरूक करने के लिए पशु चिकित्सकों की 27 टीमें बनाई गई हैं। पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. वीरेंद्र सहरावत ने बताया कि अप्रैल से जून के बीच तापमान अत्यधिक बढ़ जाता है, जिससे पशुओं के बीमार पड़ने का खतरा बढ़ जाता है। इससे न केवल उनका स्वास्थ्य प्रभावित होता है, बल्कि दुग्ध उत्पादन में भी गिरावट आती है। उन्होंने बताया कि सभी पशु चिकित्सकों को एडवाइजरी भेज दी गई है और दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक भी उपलब्ध करवा दिया गया है। एडवाइजरी में कहा गया है कि पशुओं को छायादार जगह पर रखें, उन्हें दिन में कई बार साफ और ठंडा पानी पिलाएं। संतुलित आहार के साथ-साथ हरा चारा और मिनरल मिश्रण...