गोपालगंज, दिसम्बर 5 -- कुचायकोट,एक संवाददाता। पशुपालन को बढ़ावा देने और ग्रामीण युवाओं व किसानों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार ने समग्र गव्य विकास योजना की शुरुआत की है। इसके तहत पशुपालकों को गो-पालन के लिए आठ लाख रुपए तक की अनुदान राशि दी जाएगी। योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवकों व इच्छुक पशुपालकों को पशुपालन के प्रति प्रोत्साहित करना है। जिससे दुग्ध उत्पादन में वृद्धि हो तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले। योजना के माध्यम से लाभार्थियों को मवेशियों की चिकित्सा सुविधा, डेयरी फार्म संचालन के लिए आवश्यक उपकरण और प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जाएगा। इससे पशुपालकों की आय के नए स्रोत खुलेंगे और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। योजना के अनुसार अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के पशुपालकों को 75 प्रतिशत तक अनुदान ...