मिर्जापुर, नवम्बर 29 -- मड़िहान,मिर्जापुर। संतनगर थाना क्षेत्र के पड़रिया काला गांव के कुसियारिया मजरे में शुक्रवार की मध्य रात्रि हौसला बुलंद चोरों ने पशुपालकों को बंधक बनाकर लगभग 50 भेड़ उठा ले गए। घटना के बाद क्षेत्र के पशुपालक दहशत में हैं। भेड़ों की चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। कुसीयरिया मजरा निवासी शिवनाथ पाल पुत्र दर्शू पाल व शिवबली पाल ने बताया कि शुक्रवार की रात भेड़ के पास मढ़हा लगाकर सोए थे। रात करीब दो बजे एक वाहन सवार लगभग आधा दर्जन के पहुंचे बदमाशों ने जाली के अंदर बंधी भेड़ों को वाहन पर लादने लगे। विरोध करने पर हाथ में असलहा लहराते हुए चुप करा दिया। साथ ही पशुपालक को चारपाई से बंधक बना दिए और वाहन पर भेड़ों को लादकर उठा ले गए। बदमाशों के जाने के बाद शोर मचाने पर गांव के लोगों ने मौके पर पहुंच...