लखनऊ, सितम्बर 1 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता पशुपालकों को उच्च गुणवत्ता युक्त स्वदेशी उन्नत नस्ल के गोवंश की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। वहीं मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना को वृहद स्तर पर पूरे प्रदेश में चलाया जाए। दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने पर जोर दिया जाए। यह निर्देश पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने दिए। सोमवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के तहत 10 गायों की इकाई की संख्या और बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ पशुपालकों व कृषकों को दिलाने के लिए बैंकों से संपर्क किया जाए। किसानों व पशुपालकों को साहीवाल, गिर, थार पारकर जैसी उन्नत नस्ल के गोवंश के लिए प्रोत्साहित किया जाए। बकरी पालन, मुर्गी पालन व भेड़ पालन के लिए...