मिर्जापुर, नवम्बर 30 -- मड़िहान, हिन्दुस्तान संवाद संतनगर थाना क्षेत्र के पड़रिया कला गांव में शुक्रवार की रात वाहन सवार बदमाश पशुपालकों को असलहा सटाकर चार दर्जन भेड़ उठा ले गए। पशुपालकों को चारपाई में बांध दिए थे। पीड़ितों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं घटना से स्थानीय पशु पालकों में भय व्याप्त हो गया है। क्षेत्र के पड़रिया कला गांव के कुशियरिया मजरा निवासी शिवनाथ पाल पुत्र दर्शू पाल और शिवबली पाल पुत्र महावीर पाल पशुपालक हैं। वें शुक्रवार की रात अपने अपने मड़हे के पास जाली में भेड़ बांध रखे थे। जबकि पशुपालक पास ही मड़हे में सोए थे। रात लगभग दो बजे चार पहिया वाहन सवार लगभग छह की संख्या में लोग पहुंचे। बदमाश जाली के अंदर बंधी भेड़ों को वाहन पर लादने लगे। तभी पशुपालकों की नींद खुल गई। विरोध करने पर बदमाशों ने असलहा लहराते हुए ...