लोहरदगा, अगस्त 31 -- लोहरदगा, संवाददाता। हिंडाल्को सीएसआर लोहरदगा मुख्यालय द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन योजना अंतर्गत पशुपालन विभाग के सहयोग से 18 पीवीटीजी लाभुकों के बीच बत्तख, सुकर और बकरी व बकरा वितरित किया गया। मौके पर प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ सीमा, सरांगो मुखिया राजेश बड़ाइक, हिंडाल्को सीएसआर से अभय भारती मौजूद रहे। डॉ सीमा ने कहा कि पशुपालन के जरिए ग्रामीण अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। पशुओं के उचित देखभाल, आवश्यकता अनुसार दवा की खुराक लेने, पशुओं के विकास के लिए आवश्यक मार्गदर्शन, खान पान की सलाह डॉ सीमा ने दी। उन्होंने चिकित्सकीय परामर्श लेने की भी सलाह पशुपालकों को दी। हिंडाल्को के अभय भारती ने कहा कि पशुपालन विभाग के मार्गदर्शन से कुल 49 पशुपालकों को हिंडालको सीएसआर मद से अंशदान देकर उन्हें आर्थिक उन्नयन एवं विकास हो सके, इसके लिए सह...