औरंगाबाद, जुलाई 7 -- पशुपालन विभाग की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिले में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत 22 जून से हुई, जिसमें पटना से आए कलाकारों ने भाग लिया। टीम लीडर विनोद सिंह के नेतृत्व में देव, दाउदनगर, गोह, हसपुरा, कुटुंबा, मदनपुर, रफीगंज और सदर प्रखंड में तीन स्थानों पर नाटक प्रस्तुत किए गए। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. श्याम किशोर ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य पशुपालकों को विभाग से मिलने वाली सुविधाएं टेलीमेडिसिन, मोबाइल ऐप और कॉल सेंटर के बारे में जागरूक करना है। इसके अलावा, पशुओं के टीकाकरण, मुर्गी और बकरी पालन योजनाओं तथा बीमारियों से बचाव की जानकारी भी दी गई। आपदा के समय पशुओं की क्षति रोकने के लिए भी जागरूकता फैलाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...