पटना, नवम्बर 24 -- पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री सुरेंद्र मेहता ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया। विभाग की अपर मुख्य सचिव डॉ. एन. विजयलक्ष्मी ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। पदभार संभालने के बाद मंत्री ने कहा कि पशुपालक और मछलीपालक किसानों की आय बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं से संबंधित बैठक जल्द की जाएगी। दूध, मांस, मछली उत्पादन बढ़ाने के साथ ही दूध और मछली उत्पादक किसानों को उनके उत्पाद का लाभकारी मूल्य दिलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...