मुंगेर, दिसम्बर 23 -- धरहरा,एक संवाददाता। प्रखंड के महगामा पंचायत अंतर्गत खजुरिया गांव में पशुओं में बढ़ती बांझपन की समस्या के समाधान को लेकर पशु बांझपन शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर डेयरी पशु व मत्स्य संसाधन विभाग बिहार सरकार पटना द्वारा आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय पार्ट-दो कार्यक्रम के तहत 19 दिसंबर से संचालित है। शिविर का नेतृत्व पशु चिकित्सक डा. राजेश कुमार, विजय भारती, उमेश कुमार पासवान कर रहे थे। शिविर में क्षेत्र के पशुपालकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। विभाग के पशु चिकित्सकों और तकनीकी कर्मियों की टीम ने गाय, भैंस सहित अन्य पशुओं की स्वास्थ्य जांच की। बांझपन से पीड़ित पशुओं को निःशुल्क दवाएं उपचार व आवश्यक परामर्श प्रदान किया गया। शिविर का उद्देश्य पशुओं में बांझपन के कारणों की पहचान कर समय रहते उसका समाधान करना था, ताकि प...