सहरसा, सितम्बर 23 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुख्यमंत्री ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पशुपालन विभाग परिसर में जिला स्तरीय संसाधन एवं प्रशिक्षण केन्द्र भवन का उदघाटन किया। भवन उदघाटन होते ही अब पशुपालकों एवं मत्स्यपालकों को बेहतर सुविधाएं मिलने लगेगी। लगभग 10 करोड़ 23 लाख राशि केन्द्र भवन निर्माण पर खर्च की गई है। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा जिले में जिला स्तरीय संसाधन एवं प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण कराया गया है। एक ही छत के नीचे पशुपालन, गव्य व मत्स्य विभाग के पदाधिकारी का आवासन की जहां सुविधा मिलेगी। वहीं पशुपालकों, मत्स्यपालकों एवं विभागीय पदाधिकारियों व कर्मियों को केंद्र में प्रशिक्षण देकर उनकी क्षमता का संवर्द्धन किया जाएगा। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) से ग्रामीण आधारभूत सुविधा विकास...