हाजीपुर, अक्टूबर 7 -- लालगंज,संवाद सूत्र। अनंत श्री विभूषित पशुपति नाथ बाबा की जयंती मनाने को लेकर श्रद्धलुओं की बैठक अखिल भारतीय धर्मसंघ की शाखा चांदी में हुई। जिसमें समारोह पूर्वक बाबा की जयंती मनाने पर विचार विमर्श किया गया। अध्यक्षता कर रहे पूर्व मुखिया विनोद कुंवर ने बताया कि कार्तिक कृष्ण पक्ष सप्तमी 13 अक्टूबर दिन सोमवार को धूमधाम से पशुपति बाबा की जयंती मनाई जाएगी। इस मौके पर सुबह में रुद्राभिषेक, दोपहर में बाबा की मूर्ति,चरण पादुका का पूजन, भजन, कीर्तन, प्रवचन और शाम में भंडारा का आयोजन किया गया हैं। बैठक में मनोज सिंह, रामवीर सिंह, सियाराम सिंह, उमेश सिंह, प्रेम सिंह, चंद्रदेव सिंह, रामाशंकर सिंह, सीतराम ठाकुर, नवीन तिवारी, ललितेश्वर सिंह, धनंजय सिंह आदि ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...