पटना, अक्टूबर 15 -- राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। सूरजभान लालू यादव और तेजस्वी यादव के राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में शामिल हो सकते हैं। सूरजभान ने रालोजपा के अध्यक्ष पशुपति पारस द्वारा तीसरा मोर्चा बनाकर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद पार्टी में लोकतंत्र खत्म होने का आरोप लगाया है। दो दिन पहले रालोजपा की पटना में बैठक हुई थी, जिसमें पारस ने बताया था कि महागठबंधन से उन्हें चार सीट ऑफर हुई है, लेकिन यह बहुत कम है। उन्होंने कहा था कि अगले दो दिनों में वो अपने पार्टी का फैसला बता देंगे। रालोजपा अध्यक्ष पशुपति पारस ने पटना में बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में तीसरा मोर्चा के साथ चुनाव लड़ने के फैसले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य की ...