पटना, जुलाई 5 -- बिहार चुनाव के मद्देनजर बहुत जल्द पशुपति पारस की रालोजपा और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) महागठबंधन का हिस्सा बनेगी। शनिवार को पद्मभूषण रामविलास पासवान की जयंती समारोह में रालोजपा कार्यालय पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद के मुद्दे को लेकर पशुपति पारस ने महागठबंधन में आने की इच्छा जताई है। महागठबंधन के जितने भी हमारे सहयोगी दल हैं, हमने उनके सामने इनके प्रस्ताव को रख दिया है। हम लोगों को लगता है कि जल्द ही इस पर निर्णय लेंगे। तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन को एनडीए को हराने की चाहत रखने वाले सबका साथ मिले, इससे बढ़िया क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि इसी सिलसिले में हमको रांची भी जाना था...