कानपुर, जुलाई 10 -- कानपुर। पशुपति नगर वार्ड नंबर 66 में गंदगी मिलने पर क्षेत्र के सफाई नायक महेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। नगर आयुक्त सुधीर कुमार गहलौत ने इस वार्ड में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया था। इस दौरान भारी लापरवाही मिली थी। उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी से सफाई नायक के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया था। इसके आदेश गुरुवार को जारी कर दिए गए। इसके साथ ही जोनल स्वच्छता अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि लगातार जोन में सफाई की निगरानी करें। लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...