रांची, फरवरी 22 -- रांची, वरीय संवाददाता। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्राचीन पशुपतिनाथ मंदिर में अखिल विश्व गायत्री परिवार, रांची की ओर से युगतीर्थ शांतिकुंज, हरिद्वार के मार्गदर्शन में शनिवार से दो-दिवसीय नौ कुंडीय नवचेतना जागरण गायत्री महायज्ञ शुरू हुआ। सुबह में मंदिर परिसर से मंगल जल कलशयात्रा प्रारम्भ हुई। यह कांके ब्लॉक चौक होते हुए दुर्गा मंडप, अरसंडे तक गई और वापसी में जुमार नदी, होचर से जल लेकर मंदिर परिसर लौटी। इसमें मंगल कलश उठाने वाली 251 महिलाओं के अलावा बड़ी संख्या में पुरुषों, युवाओं और बच्चों ने भी भाग लिया। शाम में गायत्री परिवार झारखंड के व्यवस्थापक जटाशंकर झा तथा शांतिकुंज हरिद्वार से आए लक्ष्मण एवं प्रमोद के मार्गदर्शन में भजन प्रवचन एवं दीप यज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंदिर मैनेजमेंट सोसाइटी के अध्य...