बरेली, अगस्त 3 -- बरेली। पवित्र श्रावण मास पर नाथ नगरी बरेली जलाभिषेक समिति के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के सातवें चरण को लेकर रविवार को श्यामगंज स्थित सेठ गिरधारी लाल मंदिर में बैठक हुई। मीडिया प्रभारी मनोज देवल ने बताया कि सोमवार सुबह सात बजे सेठ गिरधारी लाल मंदिर से जलाभिषेक यात्रा निकलकर पशुपतिनाथ मंदिर के लिए रवाना होगी। यहां सामूहिक जलाभिषेक, रुद्राभिषेक व भोलेनाथ का शृंगार किया जाएगा। यात्रा का संचालन कपिल गुप्ता, शोभित अग्रवाल, पंकज देवल संभालेंगे। अनुप अग्रवाल, ब्रजवासी लाल, आशुतोष अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, धर्मेश अग्रवाल, धर्मार्थ सक्सेना, विवेक श्रीवास्तव आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...