अंबेडकर नगर, जून 30 -- सुविधा एक पशुपालक पांच पशुओं का करा सकता है बीमा अम्बेडकरनगर, संवाददाता। पशुधन बीमा योजना पशुपालकों के लिए लाभकारी है। इसमें पशुपालकों को प्रीमियम का मात्र 15 प्रतिशत देना होता है। शेष 85 प्रतिशत पशुपालन विभाग अदा करता है। चालू वित्तीय वर्ष में अब तक सौ से अधिक पशुओं का बीमा किया जा चुका है। योजना के तहत पशुपालक अपने पशुओं का बीमा करा कर पशुधन हानि से बच सकते हैं। यदि किसी कारण पशु की मौत हो जाती है तो पशुपालक को बीमित धनराशि बीमा कम्पनी में क्लेम करने पर मिल जाती है। योजना के तहत गाय, भैंस, भेड़ बकरी, ऊंट व सभी पशुओं का बीमा किया जाता है। इसमें एक पशुपालक अपने पांच पशुओं का बीमा करा सकते हैं। यह बीमा एक वर्ष, दो वर्ष व तीन वर्ष के लिए किया जाता है। भैंस की अधिकतम बीमित धनराशि 75 हजार व गाय का 65 हजार तक है। इसमें पश...