रांची, नवम्बर 19 -- चान्हो, प्रतिनिधि। जिला परिषद सदस्य आदिल आजिम ने प्रखंड के पशुधन सहायक पदाधिकारी योगेश टाना भगत पर ड्यूटी के दौरान नशे में ऑफिस में बैठने का गंभीर आरोप लगाया है। आदिल ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली, जिसके बाद वे स्वतः पशुपालन कार्यालय पहुंचे। मौके पर पहुंचने पर योगेश टाना भगत नशे की हालत में पाए गए। इस घटना के बाद आदिल अजीम ने जिला पशुपालन पदाधिकारी से बात की, जहां से जानकारी मिली कि पदाधिकारी के खिलाफ पूर्व में भी कई शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं और इसी कारण उनका वेतन भी रोका गया है। इसके बावजूद वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जिला परिषद सदस्य ने कहा कि ऐसे पदाधिकारियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...