धनबाद, जुलाई 24 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। मुख्यमंत्री पशुधन योजन में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। बकरी पालन योजना के लिए चयनित लाभुक की जगह फर्जी तरीके से दूसरे को लाभ दिया गया। यहां तक कि लाभुक का फर्जी हस्ताक्षर करने का भी मामला सामने आया है। गोपीनाथडीह के मुखिया विजेंद्र कुमार पासवान की शिकायत पर बीडीओ ने जांच की। जांच में पाया कि चयनित लाभुक बलदेव दास की जगह फर्जी हस्ताक्षर से सरजू दास को योजना का लाभ दिलाया गया। इससे पूर्व, मुखिया की शिकायत पर धनबाद के बीडीओ ने दो सदस्यीय टीम को जांच का जिम्मा दिया, जिसमें कनीय अभियंता लक्ष्मण टूटी और प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार शामिल थे। कमेटी ने जांच रिपोर्ट बीडीओ को सौंप दी। रिपोर्ट में कहा है कि सरजू दास ने फर्जी तरीके से बलदेव दास की जगह पशुधन योजना का लाभ लिया। फर्जी तरीके ...