गुमला, मई 30 -- बसिया। जिले के बसिया थाना क्षेत्र के कोनबीर गांव मे गुरूवार को मुख्यामंत्री पशुधन विकास योजन के तहत लाभुकों के बीच सूकर व अन्य सामग्री का वितरण किया गया। 32 लाभुको मे से केवल छह लाभुको के बीच पांच-पांच सूकरों का वितरण किया गया। जिसमे चार मादा व एक नर दिया गया। लाभुको मे तरसीला सोरेंग,प्रकाश तिर्की,बली उरांव,हाबील कंडूलना,फेकूराम,दूलू तिर्की शामिल है। सभी लाभुको को 90 फीसदी अनुदान मे वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...